उत्तराखंडएक्सक्लूसिवचमोलीदेहरादूनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

देश के आखरी गांव से वोकल फॉर लोकल की अपील

माणा गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाई आवाज , देशभर से अपील उत्तराखंड की खूबसूरती को देखने जरूर आए और यहां बनने वाले लोकल उत्पादन का अपनी यात्रा के पांच परसेंट खर्चे से जरूर खरीदें , अपने नाते रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां के गिफ्ट दें जिससे पहाड़ के गांव में रोजगार की नई उम्मीद जगे

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

चमोली /देहरादून, भारत के अंतिम गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से अपील करें एक बार उत्तराखंड जरूर आएं और चार धाम यात्रा जरूर करें , सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करती जा रही है आने वाले दिनों में यात्रियों को आने को सुविधा मिलेगी , प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील करें कि अपनी यात्रा के खर्चे में से सिर्फ 5% खर्चा यहां के लोकल उत्पादों को खरीदने के लिए जरूर करें , जिस से लोकल उत्पादों को मार्केट मिल सके और यहां के लोगों को रोजगार मिल सके ।

देशभर के तीर्थयात्रियों को नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में माणा गांव से संबोधित करते हुए कहा कि देश का सीमांत गांव अब नए रूप में नजर आएगा , केंद्र सरकार यात्रियों के आवागमन के साथ-साथ सामान को पहुंचाने की भी ठोस व्यवस्था करने जा रही है जिससे पहाड़ में जीवन आसान हो सके।

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर विषम परिस्थितियों में काम कर रहे मजदूरों की व्यथा भी माना से कहीं उत्तराखंड के लोगों को कहा है इन्हें श्रमिक ना समझे बल्कि अपने भाई बहनों की तरह इनका आदर करें क्योंकि यह आपके उत्तराखंड को नया रूप रंग दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button