उत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

भर्ती घोटाला- uksssc के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत समेत तीन गिरफ्तार

बड़ी करवाही _ यूकेएसएसएससी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून ,  राज्य में भर्ती परीक्षाओं में हुई धाँधलियों  ने बड़ी कार्रवाई की है , उत्तराखंड एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए , यूकेएसएसएससी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अब एसटीएफ की जांच सही दिशा में गई तो हाल ही में भर्ती धांधली में हटाये गए अफसरों पर भी जिम्मेदारी तय होने के साथ ही बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा प्रकरण में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस मामले की लंबे समय से जाँच चल रही थी। लेकिन मुख्यमन्त्री के कड़े रुख़ के बाद जाँच एजेंसियों ने भी तेज़ी दिखाई। मुख्यमंत्री धामी पिछले कई अवसरों पर बार बार कह रहे हैं कि वो अपने युवा भाई बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सरकारी नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का जो दीमक लगा है उसे वे जड़ से मिटा देंगे।
इस क्रम में वीपीडीओ भर्ती में 6 वर्ष बाद विधिसम्मत कार्यवाही कर सीएम ने एक बड़ी लकीर खींच दी है।

Related Articles

Back to top button