रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, आखिरकार केदार रावत के केस में पुलिस महकमे की नींद खुली और लापरवाही के चलते लक्ष्मण झूला थाने के अधिकारी पर गाज गिरी , अब आपको बताते हैं कि क्या है मामला लक्ष्मण झूला पुलिस की हिरासत से फरार होकर गंगा में कूदने वाले व्यक्ति केदार सिंह रावत के केस में एसएसपी पौड़ी ने कार्रवाई करते हुए , लक्ष्मण झूला पुलिस के थाना अध्यक्ष संतोष कंवर को लाइन हाजिर कर दिया है , काम में लापरवाही बरतने पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है , गौरतलब है कि उत्तरकाशी के युवक केदार सिंह रावत पर परमार्थ निकेतन में दानपात्र से चोरी का आरोप था जिसे मुनी की रेती में पकड़ कर पुलिस ने लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपुर्द कर दिया था यह युवक लक्ष्मण झूला पुलिस की हिरासत से भागकर गंगा में कूद गया था ,यशवंत चौहान,एसएसपी पौड़ी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लापरवाही बरतने पर और केस में जिम्मेदारी ना निभाने के चलते पुलिसकर्मियों पर जांच पर कार्रवाई के आदेश दिए है।