उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

ऋषिकेश के शराब तस्कर का फिल्मी स्टाइल

वीडियो रिपोर्ट_ दो दीवारों के बीच टंकी में छुपा कर पाइप के जरिए ग्राहकों को परोसता था शराब ,आबकारी विभाग ने धर दबोचा

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , गुमानीवाला क्षेत्र के अमित ग्राम क्षेत्र में एक शराब तस्कर का शराब बेचने का अनोखा अंदाज सभी की चर्चा का विषय बना हुआ है आबकारी विभाग ने जब इस मकान पर धावा बोला तो उनके सामने एक ऐसा पहला अजीबोगरीब फिल्मी  अंदाज सामने आया, जहां शराब तस्कर कच्ची शराब को एक अनोखे फिल्मी अंदाज में अपने ग्राहकों को परोस रहा था , बड़ी सफाई से दो दीवारों के बीच में शराब की एक टंकी लगाई गई थी और पाइप के जरिए टोटी से ग्राहकों को भर भर कर शराब बेची जाती थी।

शराब तस्कर का कारनामा_दो दीवारों के बीच घर में उनकी बनाकर पाइप से ग्राहकों को परोसाता था कच्ची शराब आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़
 ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र में अमित ग्राम के के शराब तस्कर का फिल्मी स्टाइल में शराब परोसना , आबाकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि
देखिए विडियो 
आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली शराब तस्करी की लगातार सूचना मिलने पर एक मकान पर छापा मारा जहां पर तलाशी के दौरान आबकारी विभाग को शराब तस्कर का एक नया कारनामा सामने आया जिसमें 2 मकानों की दीवारों के बीच में टंकी बनाकर पाइप के जरिए ग्राहकों को परोसी जाती थी कच्ची शराब , तुरंत ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

Related Articles

Back to top button