उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादून
सभी विधानसभा बैक डोर भर्ती निरस्त , सचिव सस्पेंड
बिग ब्रेकिंग __विधानसभा भर्ती घोटाले पर बनी समिति ने सभी भर्तियों को गैरकानूनी पाया, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सभी भर्तियों को निरस्त करने की करी संस्तुति, विधान सभा सचिव को किया निलंबित
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , विधानसभा स्पीकर ने आज कोटिया समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया , नपे तुले शब्दों से बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने जांच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि समिति को सारी जांच पड़ताल के बाद पाया है कि विधानसभा में बैक डोर से हुई सारी नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध रही है जिस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है , साथी नियमों की अनदेखी पर विधानसभा सचिव होगी निलंबित किया जाता है ।