विधानसभा रिपोर्ट थोड़ी देर में होगी सार्वजनिक
कोटिया समिति ने अपनी रिपोर्ट फाइनल करके विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी , दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिपोर्ट के पक्ष को उजागर करेगी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , आखिरकार वह घड़ी आ गई है जिसका सबको इंतजार था , समिति ने अपनी रिपोर्ट फाइनल करके विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दी है लेकिन 12:00 बजे के आसपास इस पूरी रिपोर्ट से पर्दा हट जाएगा , उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण में कोटिया जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को रिपोर्ट सौंप दी है। अब सबकी निगाहें विस अध्यक्ष के फैसले पर टिकी है। वहीं भर्ती निरस्त की चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस संबंध में विधानसभा भवन में मीडिया को संबोधित करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थीं। गुरुवार देर रात देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर उन्हें जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे।
गौरतलब है किसीएम धामी ने इस मामले में स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी शुरू से ये ही मंशा रही है कि जो भी भर्तियां नियम विरुद्ध हुई है, उन सभी को निरस्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा जो दोषी है, उनक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि वो अपनी मंशा पहले ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को बता चुके हैं।