राजाजी टाइगर रिजर्व का अच्छा प्रयास, घर में मिलेगा रोजगार
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन दे रहा है रिम एरिया के ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षण
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , राजाजी टाइगर रिजर्व के रिम एरिया में रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिलाने की मुहिम में एक नया अध्याय और जुड़ गया है राजाजी नेशनल पार्क और इको समिति कुनाव के द्वारा महिलाओं को मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू हो गई है जिसके तहत गौहरी रेंज के कुनाव गांव को चुना गया है और यहां तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन का शिविर लगाया गया है जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षण देकर घर बैठे रोजगार की संभावनाओं को तलाशा जाएगा
इको विकास समिति कुनाऊ एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के द्वारा टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती कुनाऊ गांव मे तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला के द्वारा किया गया टाइगर रिजर्व के निदेशक ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीणों की आजीविका सुधार हेतु मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम और मधुमक्खी पालन महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार दिला सकता है जिससे उनकी आजीविका चल सकती है इससे ग्रामीणों की आजीविका में सुधार होगा साथ ही टाइगर रिजर्व के स्तर से ग्रामीणों को समय-समय पर प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा , जिस से यहां रोजगार की समस्या को दूर किया जा सकेगा।स्वागत कार्यक्रम में इको विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह नेगी द्वारा निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉ साकेत बडोला को पहाड़ी पारंपरिक परिधान पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर वन्यजीव प्रतिपालक चीला एवं वन क्षेत्राधिकारी गोरी रेंज को भी पारंपरिक टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया , इको समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह नेगी ने बताया कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और मशरूम उत्पादकों के लिए ऋषिकेश तपोवन लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम के होटल एवं कैंप रिजॉर्ट एम्स ,ऋषिकेश सीमा डेंटल कॉलेज बेहतर बाजार साबित होंगे ।