विधानसभा भर्ती पर टूटा सीएम का मौन
एक्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सामने आया बड़ा बयान उत्तराखंड विधानसभा की सभी नियुक्तियों की होगी जांच
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार भर्ती परीक्षाओं पर उठाए सवाल पर अब एक्शन मोड़ अपना लिया है विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, और हम विधानसभा अध्यक्षा से अनुरोध करेंगे कि विधानसभा में जितनी भी भर्तिया हुई है जिनमें शिकायत आ रही है, वो नियुक्ति चाहे किसी भी कालखण्ड की हो उनमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्षा द्वारा जांच कि विषय में राज्य सरकार से जो भी सहयोग मांगा जायेगा वह दिया जायेगा ।
गौरतलब है कि विधानसभा भर्ती प्रकरण राहुल गांधी के ट्वीट के बाद जवलंत मुद्दा हो गया है और इस मुद्दे को सड़कों पर उठाने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है , जिसके चलते बीजेपी सेल्फ डिफेंस का रूप अपना रही है , कोई भी बीजेपी का बड़ा रहता इस पर खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है ।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस लगातार विधानसभा भर्ती घोटाले को जोर शोर से उठा रही है , कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्व में पहले अपने पुत्र को ग़लत तरीक़े से नौकरी लगाने के बाद अब अपने भांजे सहित अपने पीआरओ के भतीजे, पीए की पत्नी पार्षद की बहू, पार्षद के भाई सहित ऋषिकेश विधानसभा से ही लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को ग़लत तरीक़े से नियुक्ति देने का विरोध जताया है ।
अब 72 पदों पर भर्ती का भविष्य विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के हाथों में है , अपनी विदेश यात्रा से लौटते ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी इन विवादित पोस्टों पर क्या कार्यवाही करती है यह देखने लायक होगा ।