उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार का कहर

हफ्ते भर में 2 घटनाएं , इस बार बाइक सवार ने अपनी लेन छोड़ते हुए दूसरी लेन में घुसकर महिला टोल कर्मी को किया घायल

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देखिए वीडियो

डोईवाला , उत्तराखंड में टोल प्लाजा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है , हफ्ते भर में दूसरी बार डोईवाला के लच्छीवाला में टोल प्लाज़ा पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है। इस बार भी एक महिलाकर्मी तेज रफ्तार बाइक का शिकार हुई , जल्दबाजी के चक्कर में बाइक सवार ने अपनी लाइन छोड़कर दूसरी लाइन में प्रवेश किया और महिलाएं टोल कर्मी को घायल कर दिया ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे बाइक सवार से महिला टोल कर्मी से टकरा गयी।दरअसल, देहरादून की ओर से आ रहा बाइक संख्या UP 14 EN 7406 का चालक काफी तेज रफ़्तार में था।

देखते ही देखते बाइक सवार  तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया।वह अपनी तेजी से गुजर ही रहा था कि अचानक एक महिला टोलकर्मी उसकी बाइक के सामने आ गयी बाइक से महिला टोलकर्मी को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे वह घायल हो गयी।

बाइक सवार युवक हेलमेट पहनने के कारण काफी बच गया उसको हल्की चोट ही आयी।

एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं।

गौरतलब है की हाल ही में वाहन पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण लच्छीवाला टोल पर अलग-अलग घटनाओं में ट्रक के पलटने की घटना हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button