उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादून
बसंत के आगाज से 4 परिवारों को मिली खुशी
भरत मंदिर परिवार और नंदिनी फाउंडेशन द्वारा किया गया कन्यादान
ऋषिकेश , बसंत ऋतु का आगमन यह तो प्रकृति में नए रंग का संचार लेकर आता है लेकिन ऋषिकेश वासियों के लिए भी यह दिन काफी खास होता है यह वह दिन है जिस दिन भरत नारायण भगवान नगर परिक्रमा पर निकलते हैं और गंगा स्नान करके वापस अपने स्थान पर विराजमान होते हैं नंदनी फाउंडेशन और भरत मंदिर परिवार द्वारा इस मौके पर 4 निर्धन कन्याओं का विवाह करा कर एक नई मिसाल कायम की गई है आप भी हमारे साथ सम्मिलित हुई है इस विवाह में नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें