उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

टिहरी पुलिस ने किया अमीन हत्याकांड का खुलासा, शराब पीकर झगड़े में पत्थर मारकर हुई हत्या, हत्या के आरोप में नेपाली युवक गिरफ्तार, सीसीटीवी की फुटेज हुई मददगार 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

टिहरी पुलिस ने किया अमीन हत्याकांड का खुलासा, शराब पीकर झगड़े में पत्थर मारकर हुई हत्या, हत्या के आरोप में नेपाली युवक गिरफ्तार, सीसीटीवी की फुटेज हुई मददगार

ऋषिकेश , थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा बीते चार दिन पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास एक व्यत्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचाों बीच मिल , जिसकी जांच करने पर शव कमलेश्वर भट्ट पुत्र स्व०सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनि की रेती उम्र 52वर्ष है जो तहसील नरेन्द्र नगर में अ्मीन के पद पर नियुक्त थे ,पुलिस द्वारा घटना की सीसीटीवी कैमरेऔर आसपास दकानदारों व लोगों से तप्तीश करते हुए जांच में पता चला कि घटना से पूर्व मृतक का एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए, अभियुक्त विकास को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के नेतृत्वमें पुलिस और एसओजी की टीम ने मिेलकर हत्यारेको गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं,बल्कि नेपाल मूल का विकास उर्फ विको निकला,जो ढालवाला में रह रहा था।

एसएसपी टिहरी ने बताया कि आरोपी विकास ने कबूल किया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे बाजार में मिला था। दोनों ने चंद्रभागा में साथ बैठकर शराब पी और वहां किसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और मारपीट हुई और गुस्से में विकास ने नदी के पत्थरों से हमला कर कमलेश्वर की जान ले ली।

Related Articles

Back to top button